क्या यौन शिक्षा एक नैतिक शिक्षा नहीं?
'विश्व गुरु भारत', हमारे देश भारत को यह संबोधन आपने बचपन से सुना होगा। प्रायः यह संबोधन तीन शब्दों से मिलकर बना है, 'विश्व' यानी पूरा संसार, 'गुरु' यानी शिक्षा देने वाला व तीसरा शब्द हमारे देश का नाम। इस प्रकार से यह दर्शाता है कि भारत, वह देश जो पूरी दुनिया को ज्ञान दे। यह ज्ञान न केवल किताबी हो, साथ ही साथ में व्यवहारिक व सैद्धांतिक भी हो। आपके मन में प्रश्न आया होगा कि यह सैद्धांतिक ज्ञान क्या होता है? बड़ो का आदर करना, प्रकृति की देखभाल करना, जानवरों की रक्षा करना आदि ही सैद्धांतिक ज्ञान है, जिसको नैतिक शिक्षा भी कहा जाता है। नैतिक शिक्षा इसलिए दी जाती है ताकि समाज में अच्छे व सकारात्मक कर्मों को प्रोत्साहित किया जा सके, किंतु भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान मैं बढ़ते रेप के मामले, तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं। 2020 में हुई एक रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान इस सूची में पहले पायदान पर आ गया है। सवाल यह है कि इस सब के लिए किस को सजा दी जाए, दोषियों को या फिर उन्हें जो ऐसे कुकर्म करने के लिए प्रोत्साहन देते है? नैतिक शिक्षा हमें सिखाती है कि समाज में कैसे एक अच...